खनुआं नवा में 2023 से बन रही रोड का भविष्य गर्त में 200 से ज्यादा परिवार पगडंडी पर चलने को मजबूर
विवेक कुमार पांडे की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली। ग्राम पंचायत खनुआ नवा टोला में एक रोड जो सन 2023 से बनना प्रारंभ हुई अभी तक उसका भविष्य गर्त में दिख रहा है कारण यह है कि आज भी वह रोड के बगल में सिर्फ मिट्टी गिरकर काम बंद कर दिया गया। ग्राम सचिव से पूछने पर बताया गया कि यह तो पट्टे की जमीन है जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार सन 1965 से उस जमीन पर 200 से ज्यादा परिवार पगडंडी के रूप में आने जाने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं ।लोगों की माने तो ग्राम सचिव एवं सहायक सचिव द्वारा रोड निर्माण से जुड़े धन की उगाही कर काम बंद करा दिया गया है। मामला जो भी हो सैकड़ो बार इसकी शिकायत के बावजूद आज तक मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया और 200 परिवार इस पगडंडी पर चलने को मजबूर है खबर का उद्देश्य संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई एवं रोड का अति शीघ्र निर्माण कर माननीय प्रधानमंत्री जी के ग्राम विकास की ओर में अनेकों प्रयत्न किया जा रहे हैं उसे और जबकि खनुआ ग्राम सभा के ग्राम सचिव के उदासीनीकरण के कारण खनुआ के नवा टोला में इस रोड का भविष्य गर्त में मालूम पड़ता है समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान दिलाया जा रहा है जिससे जल्द रोड का निर्माण कर ग्राम वासियों को सामान्य जीवन जीने के लिए सुविधाजनक बनाया जा सके।