ब्रेकिंग
पन्ना: मतदाता सूची का किया जा रहा है सत्यापनसहकार ग्लोबल का पोर्टल सीज, रेत बैढ़न का, टीपी शहडोल कीबार एवं बेंच न्यायपालिका के दो स्तंभ है दोनो के सहयोग से न्यायपालिका का कार्यअपनी रकबे की जमीन के लिए पीड़ित लगा रहे हैं न्याय की गुहारपीएम जनमन योजना से महावीर का पक्के आवास का सपना साकारएम्बुलेश के चालक एवं ई.एम.टी पर हुई कार्यवाहीसीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकयतों का करे निराकरणः-कलेक्टऱजिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया प्रतिबंधत्मक आदेशजल जीवन मिशन के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें – कमिश्नरअदाणी फाउंडेशन के सौजन्य से मुकुंदपुर चिड़ियाघर में अब पर्यटक करेंगे विदेशी पक्षियों का दीदार

नमस्कार 🙏हमारे न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है यहां आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9826111171.6264145214 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ हमारे फेसबुक को लाइक जरुर करें

मध्यप्रदेश

अधिकारियों के घर में इतना नगद मिला कि देखकर रह जाएंगे दंग

विवेक कुमार पांडे की खास रिपोर्ट

 

 

 

 

सिंगरौली:- सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का लगातार प्रयास कर रही है और रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इसके बावजूद रिश्वतखोरी भ्रष्ट्राचार खत्म होने का नाम नही ले रहा। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले के एनसीएल का सामने आया है, जहां क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CBI) की 22 सदस्यीय टीम ने रात डेढ़ बजे के लगभग कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल में छापा मारा जहां जांच के जद में दो अफसर सहित एक ठेकेदार आया है।

बताते हैं कि सीबीआई टीम द्वारा एनसीएल के दो अफसरों समेत एक संविदाकार पर कार्यवाई किया गया है। सीबीआई टीम ने एनसीएल सीएमडी के सचिव सूबेदार ओझा व एनसीएल के सुरक्षा अधिकारी रहे कर्नल वीके सिंह(बसंत कुमार सिंह) के आवास से लेकर दफ्तरो तक दस्तावेज खंगालने का काम किया।

 

अधिकारियों के घर मारा छापा, करोड़ों रुपए नकद बरामद

 

दबिश के दौरान सीबीआई ने अधिकारियों के यहां से करीब लगभग 4 करोड़ रुपए नकदी बरामद की है। वही सप्लायर रवि सिंह के यहां से डेढ़ करोड़ रुपए मिलने की खबर हैं। हालांकि अभी इस नकद राशि की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। जानकारी मिली है कि सीबीआई ने एनसीएल अधिकारियों और ठेकेदार के ठिकानों पर रेड के बाद बड़ा एक्‍शन लिया है। फिलहाल सीबीआई ने NCL के अधिकारियों समेत सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

 

बताते हैं कि जिस ठेकेदार के यहां कार्रवाई हुई है, उसका नाता एनसीएल की खदानों में संचालित विदेशी व देशी मशीनों के स्पेयर पार्ट्स सप्लाई से है। सुविज्ञ सूत्रों की मानें तो कार्रवाई एनसीएल सीएमडी कार्यालय से कुछ अहम जानकारियां लीक करने के मामले को संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम पहुंची है।

 

मामले में जबलपुर सीबीआई के डीएसपी की भी मिलीभगत आई सामने, ठेकेदार रवि सिंह कर रहा था लेनदेन का लाइजनिंग

 

 

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक लगभग चार-पांच माह पूर्व किसी ने जबलपुर सीबीआई से एनसीएल सीएमडी के सचिव सूबेदार ओझा की सप्लायरों से मोटी रकम वसूलने की शिकायत की थी। सीबीआई इस मामले की जांच एक डीएसपी से करा रही थी। आरोप है कि जांच अधिकारी ने मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए सीएमडी के सचिव सूबेदार ओझा से पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसकी लाइजनिंग जयंत निवासी सप्लायर ठेकेदार रवि सिंह कर रहा था। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की रिश्वत की मांग करने वाला उक्त डीएसपी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

बताते हैं कि उच्चाधिकारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो जांच अधिकारी बदलने के साथ ही शनिवार की रात सूबेदार ओझा और सुरक्षा अधिकारी कर्नल बीके सिंह के आवास पर छापेमारी कर साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई। रविवार की शाम पांच बजे तक चली कार्रवाई में सीबीआई को NCL सीएमडी के सचिव सूबेदार ओझा के आवास से सप्लाई के कई अभिलेख के साथ ही लगभग तीन करोड़ 86 हजार रुपए बरामद किए हैं।

 

एनसीएल में सीबीआई का यह तीसरा छापा एनसीएल सीएमडी के सचिव सूबेदार ओझा व सुरक्षा अधिकारी कर्नल वीके सिंह सहित एनसीएल का सप्लायर रवि सिंह के यहां पड़ गया जहां से टीम को करोड़ों रुपए नगद बरामद हुए

बतादें कि रिश्वत लेने के मामले में अभी कुछ ही महीने पहले सीबीआई ने एनसीएल हेडक्वार्टर के श्रम शक्ति बिभाग में पदस्थ कैटेगरी वन कर्मचरी मो. शाहवाज अनवर के यहां छापा मार रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा था। इतना ही नहीं इसके पहले गोरवी ब्लाक बी में भी भू अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता व जीएम सईद गोरी को मुआवजा की राशि के मामले मे 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसका मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था की ।

Janvi Express News

Related Articles

Back to top button