सिंगरौली 23 अगस्त 2024/ प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रधानमंत्री आदिवासी, जनजातीय न्याय महा अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत चितरंगी अध्यक्ष श्रीमती सिया दुलारी के मुख्य अतिथि में एवं पूर्व विधायक चितरंगी अमर सिंह के अध्यक्षता में तथा सरपंच ग्राम पंचायत गेरूई शिव बदन बैगा , ग्राम पंचायत बहेरी के सरपंच मोहन लाल बैगा, ग्राम पंचायत बोदाखुटा के सरपंच अर्जुन सिंह बैगा के गरिमामय उपस्थिति में सामुदयिक भवन चितरंगी में प्रधानमंत्री जन मन योजना कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्जवलन कर एवं महात्मा गांधी, बिरसा मुंडा एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के छाया चित्रो पर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण द्वारा पुष्प अर्पित कर उनके जनजातीय उत्थान कार्यों का स्मरण किया गया ।
कार्यशाला को प्रारंभ करते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय खेडकर द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई और योजना के प्रति आम जनो को जागरूकता किया गया। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पीवीटीजी के लोगों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार दिलाया जाना है ताकि वे लोग भी समाज एवं राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति मूलक योजनाओं जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान काड,र् जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड ,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, राशन कार्ड आधार कार्ड का ई केवाईसी करने आदि का लाभ सभी पात्र बैगा जनजाति के लोगों को दिलाया जाना है । इसी के साथ ही योजना अंतर्गत सामुदायिक मूलक योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री आवास मेडिकल मोबाइल यूनिट हॉस्टल एवं आंगनबाड़ी सुविधा विद्युत एवं नल कनेक्शन बहुउद्देशीय समुदायिक केंद्र आदि का भी लाभ दिलाया जाएगा।
सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के क्रियान्वन के लिए जिले में सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान जिले में पीव्हीटीजी बैगा जन जाति की कुल 280 बसाहटो को 11183 परिवार एवं 49749 जन सख्या चिन्हित किया गया। जिसके अनुसार वंचित बैगा जन जाति के लोगो को लाभान्वित करने के लिए समस्त संबंधित विभागो के समन्वय से ग्रामो का क्लस्टर बनाकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से बंचित बैगा परिवारो को लाभान्वित कराया गया। कार्यशाला के दौरान जिले में चयनित किये गये आदर्श ग्रामो करामी, चौरा डाण्ड, बगघबूड़बा, भौडार, बरहटी में दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के संबंध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह के द्वारा केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा बैगा समाज के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसडीएम चितरंगी सुरेश जाधव, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह सहित बड़ी सख्या में बैगा समुदाय के आम जन उपस्थित रहे।