नगर निगम आयुक्त ने सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियो की बैठक लेकर दिये महत्वपूर्ण निर्देश
शहर की सड़को से मवेसियो को हटाने चलाया जायेगा अभियान
सिंगरौली 30 अगस्त 2024/ नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा निगम अधिकारी सभागार में सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियो की समीक्षा बैठक आयोजित विस्तृत निर्देश दिये गये।निगमायुक्त के द्वारा शहर की सड़को से आवारा मवेशियो को हटाने के संबंध में निर्देश दिये गये कि 4 दिवसीय अभियान चलाकर सहायक यंत्री अपने अपने जोन से मवेसियों को हटवाने की कार्यवाही करे तथा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे कि उनके जोन में आवारा मवेसी सड़को में विचरण नही कर रहे है। निगमायुक्त के द्वारा मुक्तिधाम गनियारी में तार की बाड़ लगाने के भी निर्देश दिये। इसके साथ वहा रहने वाले मवेसियों के लिए चारे भूसे एवं पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
अवारा मवेसियो को सड़क से हटने के चार दिवसीय अभियान के तहत प्रथम दिवस तेलगवा बार्डर से गनियारी तक के सड़क में आवारा विचरण कर रहे मवेसियों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। तथा दूसरे दिवस जयंत से गनियारी तक तथा तीसरे दिन तेलाई मोड़ से लेकर परसौना तक आवारा पशुओ को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। अभियान के अंतिम दिन मोरवा जोन के सड़को से आवारा मवेसियो को सड़को से हटाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शहरी क्षेत्र के सड़को की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये सहायक यंत्री एवं उपयंत्री अपने अपने क्षेत्रो के सड़को का सर्वे करे तथा वर्षा के कारण जहा पर सड़के क्षतिग्रस्त हो गई उनकी तत्काल मरम्मत कराये। साथ निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करे।बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पी.के सिंह सहित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।