ब्रेकिंग
पन्ना: मतदाता सूची का किया जा रहा है सत्यापनसहकार ग्लोबल का पोर्टल सीज, रेत बैढ़न का, टीपी शहडोल कीबार एवं बेंच न्यायपालिका के दो स्तंभ है दोनो के सहयोग से न्यायपालिका का कार्यअपनी रकबे की जमीन के लिए पीड़ित लगा रहे हैं न्याय की गुहारपीएम जनमन योजना से महावीर का पक्के आवास का सपना साकारएम्बुलेश के चालक एवं ई.एम.टी पर हुई कार्यवाहीसीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकयतों का करे निराकरणः-कलेक्टऱजिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया प्रतिबंधत्मक आदेशजल जीवन मिशन के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें – कमिश्नरअदाणी फाउंडेशन के सौजन्य से मुकुंदपुर चिड़ियाघर में अब पर्यटक करेंगे विदेशी पक्षियों का दीदार

नमस्कार 🙏हमारे न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है यहां आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9826111171.6264145214 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ हमारे फेसबुक को लाइक जरुर करें

मध्यप्रदेश

अगस्तमुनी सिद्धनाथ आश्रम में श्रावण मास के चौथे सोमवार को पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु

जानवी एक्सप्रेस न्यूज़से पन्ना ब्यूरो चीफ घनश्याम प्रसाद शर्मा की खास रिपोर्ट

 

 

*विधायक डॉ राजेश वर्मा के सहयोग से किया गया भंडारे का अयोजन*

 

 

*सलेहा-* शिवजी को समर्पित पवित्र श्रावण सोमवार को सलेहा समीपस्थ अगस्तमुनि सिद्धनाथ आश्रम में श्रावण माह के चौथे सोमवार को सतना पन्ना जिले से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जला अभिषेक कर धर्म लाभ लिया ज़िले के मढेश्वर धाम से 60 किलो मीटर दूर सिद्धनाथ आश्रम पहुंचे कांवड़ियों का पैदल यात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत किया गया कांवड़ियों ने सोमवार को सिद्धनाथ आश्रम पहुंच कर भगवान शिव जी को जल समर्पित किया इस पावन‌ पर्व पर क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी जनप्रतिनिधियों ने भी सिद्धनाथ आश्रम में भगवान शिव को जला अभिषेक किया साथ ही कई धर्म प्रेमियों द्वारा अखंड रामधुन शिव महापुराण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया गुनौर विधानसभा के विधायक डॉ राजेश वर्मा की तरफ से एवं जनप्रतिनिधियो समाज सेवियों के सहयोग से एक बड़े भंडारे का अयोजन किया गया सिद्धनाथ आश्रम में पहुंचे कांवड़ियों सहित सभी लोगों को भंडारे में बने प्रसाद सब्जी पोड़ी हलुवा केला खिचड़ी परोस कर खिलाया गया आप को बता दें की उक्त स्थान पर श्रावण के हर सोमवार को विधायक डॉ राजेश वर्मा की तरफ से एवं समाज सेवियों के सहयोग से खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता रहा है चौथे सोमवार को बड़े भंडारे का अयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं हाब भाव से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया।

 

*चित्रकूट से पहुंचे कामत गिरीं पीठाधीश्वर*

 

श्रावण माह के चौथे सोमवार को चित्रकूट कामतानाथ स्वामी के प्रमुख मुखारविंद के पीठाधीश्वर पहुंचे और भगवान शिव के दर्शन किये और अद्भुत प्राचीन मंदिर की जमकर तारीफ की एवं शिव एवं अगस्त मुनी की महिमा की गाथाओं का वर्णन सुनाया

 

सिद्धनाथ को पर्यटन श्रेत्र जोड़ने के बाद इस्थान हुआ अति सुन्दर

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद के प्रयासों से सिद्धनाथ आश्रम को पर्यटन श्रेत्र में जोड़ा गया है अब इस इस्थान पर कई तरह के निर्माण किये गये है जिससे यह सिद्धनाथ आश्रम बहुत ही सुन्दर लगने लगा है और पहाड़ियों पर स्थित इस्थान अपने आप में नई छटा बिखेरते हुए नजर आ रहा है इस्थान पर हुएं सुंदरीकरण की लोगों ने जमकर सराहना की

 

चौथे सोमवार को पहुंचे हजारों श्रद्धालु के साथ जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी

गुनौर एसडीओपी ग्लैडविन एडवर्ड कार सलेहा पुलिस बल। पन्ना ट्राफिक पुलिस जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा नगेन्द्र सिंह उर्फ टोनी राजा हरी शंकर गर्ग रामाधार चौरसिया गोविंद चौरसिया वृजभान सिंह बाबू चौरसिया कुलदीप सिंह रामकृष्ण चौरसिया बन्टी राजा स्वामी जी महेन्द्र सिंह कमलाकांत मिश्रा उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर सहयोग

Janvi Express News

Related Articles

Back to top button