78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ
जानवी एक्सप्रेस न्यूज़ से विंध्याचल मंडल ब्यूरो चीफ रामसेवक सैनी की खास रिपोर्ट
ओबरा सोनभद्र-केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 17.अगस्त.2024 की संध्या इकाई प्रभारी श्री सतीश कुमार सिंह (कमाण्डेंट) के कुशल नेतृत्व में केऔसुब कैम्पस परेड ग्राउण्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बड़ा खाना का आयोजन किया गया, इस दौरान केऔसुब कैम्पस पारिवारिक आवास में निवासरत केऔसुब के बच्चों द्वारा संगीत एवं नृत्य का रंगारंग प्रस्तुति किया गया और इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत की एकता, अखण्डता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सभी उपस्थित दर्शको को सजग एवं जागरूक रहने का अपील किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन उपरांत बड़ा खाना का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा तापीय विधुत् परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री राधे मोहन पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। साथ ही, इकाई प्रभारी कमाण्डेंट श्री सतीश कुमार सिंह, महाप्रबंधक श्री योगेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक श्री तुलसी दास, महाप्रबंधक संजीव कुमार सिंघल, केऔसुब उप कमाण्डेंट/अग्नि श्री प्रसून कुमार सिन्हा, केऔसुब निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार (अपराध एवम आसूचना प्रभारी), राकेश कुमार एवं महिला निरीक्षक / कार्य रश्मि सहित आमंत्रित सभी आगंतुक, केऔसुब इकाई ओबरा में कार्यरत लगभग 200 केऔसुब के बल सदस्यों, उनके बच्चों एवं परिजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बड़ा खाना का भरपूर आनंद लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर भाग लेने वाले सभी बच्चों को परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक श्री राधे मोहन एवं कमाण्डेंट श्री सतीश कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं बड़ा खाना के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की